Former Jammu and Kashmir Chief Minister and People's Democratic Party Chief Mehbooba Mufti has alleged that she has been taken into custody again. He has alleged that he is not being allowed to meet his family. Not only this, former Chief Minister Mehbooba Mufti has also made allegations of detention of daughter Iltija. Mehbooba Mufti tweeted, "I have been detained again illegally.
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी चीफ महबूबा मुफ्ती ने कथित तौर पर आरोप लगाया है कि उन्हें फिर से हिरासत में ले लिया गया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि उन्हें उनके परिवार से मिलने नहीं दिया जा रहा है. इतना ही नहीं पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने बेटी इल्तिजा को भी नजरबंद करने के आरोप लगाए हैं. महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट किया है, "मुझे फिर से अवैध रूप से हिरासत में लिया गया है.
#JammuKashmir #MehboobaMufti